बालिका दिवस पर कन्हईपुर प्रावि में हुआ अनोखा आयोजन, एक दिन के लिए स्कूल की सर्वेसर्वा बनीं छात्राएं, किया शिक्षण कार्य





सैदपुर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कन्हईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में अनोखा कार्यक्रम हुआ। इस दौरान प्रधानाध्यापक अवनीश यादव ने पूरे स्कूल की जिम्मेदारियों को एक दिन के लिए स्कूल की टॉपर बालिकाओं को सौंप दिया। जिसमें अंशिका यादव को प्रधानाध्यापक बनाया गया था। उन्होंने पूरे दिन स्कूल की मॉनीटरिंग की और बखूबी स्कूल को संचालित किया। वहीं नेहा यादव, आकांक्षा, किंजल यादव, रिया यादव व सेजल यादव को अपनी-अपनी कक्षाओं की कक्षाध्यापिका बनाया गया था। अपने कक्षाओं में पहुंचकर सभी बच्चियों ने मुख्य कक्षाध्यापक के निर्देशन में शिक्षण कार्य भी किया। अवनीश यादव ने बताया कि बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करना प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक के कार्य में है। कहा कि बालिका दिवस पर बालिकाओं के लिए इससे अच्छा तोहफा और कुछ नहीं हो सकता। इसके जरिए उन्हें देखकर अन्य बालिकाएं भी स्कूल आने के लिए प्रेरित होंगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मां कालिंदी शिक्षण समूह द्वारा संस्थानों में हुआ शोकसभा का आयोजन, प्रबंधक राजीव सिंह के नेतृत्व में सभी ने दी श्रद्धांजलि
पीजी कॉलेज व स्वामी सहाजानंद पीजी कॉलेज में छात्रों ने की शोकसभा, मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि >>