पटरियों पर मिली अज्ञात अधेड़ की क्षत विक्षत लाश, नहीं हो सकी शिनाख्त
सादात। स्थानीय रेलवे स्टेशन के उत्तरी फाटक से करीब 400 मीटर दूर पटरियों पर बुधवार की देररात एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पाया गया। स्टेशन मास्टर द्वारा मेमो के जरिये दी गयी सूचना के आधार पर देररात करीब ढाई बजे घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने काफी दूर तक फैले शरीर को हिस्सों को बटोरकर थाने लाए। उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि गर्दन से ऊपर का हिस्सा तथा हाथ और पैर कट गया था जिसके कारण शिनाख्त नहीं की जा सकी। उन्होंने बताया कि मृतक कद काठी से मजबूत और करीब 45 वर्ष का है, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज