सिधौना की बेटी ने बढ़ाया जनपद का मान, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण व कांस्य





खानपुर। बरेली के नैना मेंशन में बीते 2 से 4 अक्टूबर तक हुए ओपन राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में सिधौना निवासिनी दिव्यांशी सिंह ने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। इसके अलावा दूसरे भार वर्ग में दिव्यांशी ने कांस्य पदक जीता। दिव्यांशी के अलावा अनमोल यादव ने भी अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के बाद दिव्यांशी को ग्रामीण जमकर सराह रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विभागों को दुरूस्त करने की कवायद में डीएम ने जिला अस्पताल में मारा छापा, मरीज द्वारा चिकित्सक की शिकायत पर कार्रवाई
विजयादशमी मेले में पहुंचे राज्यमंत्री, लोगों से की रामायण के चरित्र से सीख लेने की अपील >>