जिलाधिकारी ने किया बालगृह बालिका का औचक निरीक्षण, लापरवाही को लेकर दिखाई सख्ती





सैदपुर। क्षेत्र के रस्तीपुर स्थित स्व. शिवपूजन पाठक बाल सुधार गृह बालिका का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने किया। इस दौरान बच्चियों का रजिस्टर मंगवाकर उनकी जांच की और एक-एक बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक से बातचीत की और कर्मियों की उपस्थिति पंजिका जांची। कक्ष आदि की स्थिति देखी, भोजन का मेन्यू देखा और बनाए गए कक्ष देखा। इसके बाद उन्होंने बच्चों के सोने के कक्ष के अंदर जाकर स्थिति देखी। उनके चारपाई पर बैठकर उसकी स्थिति जानी, बच्चों से कहा कि यहां किसी तरह की समस्या तो नहीं है। इस दौरान केंद्र के कर्मचारियों से बातचीत की और आवश्यक जानकारी ली। कहा कि यहां किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है। बच्चियों के स्वास्थ्य के साथ तो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन दिया गया प्रशिक्षण
आप पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व वाराणसी मंडल के प्रभारी बनाए गए आनंद >>