भाजपा नेता डॉ. विजय यादव ने किया मेगा कैंप का शुभारंभ, अपने देखरेख में लगवाई लोगों को वैक्सीन





सादात। केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्देश पर बीते 15 जुलाई से चलाए जा रहे प्रिकॉशनरी डोज अभियान का आखिरी मेगा कैंप सवा पखवाड़े के तहत गुरूवार को सादात के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया गया। कैंप का फीता बतौर मुख्य अतिथि कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन व भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय यादव ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात उनकी देखरेख में कई लोगों को प्रिकॉशनरी डोज लगाया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि ये कोरोना विरोधी टीका एक ’अमृत डोज’ है। कहा कि ‘अमृत डोज’ के लिए हर सप्ताह विशेष अभियान चलाया जाए। कहा कि 15 जुलाई से 30 सितंबर तक हर रविवार को इसके लिए कैंप लगाया जा रहा था। लेकिन अब ये निःशुल्क कैंप खत्म होने वाला है। ऐसे में हर किसी को 30 सितंबर तक टीका लगवाना लाभदायक होगा। कहा कि बूस्टर डोज पूर्णतः निःशुल्क है, अब तक एक करोड़ 13 लाख से अधिक लोगों ने निःशुल्क बूस्टर डोज लगवा लिया है। इस मौके पर डॉ. रामजी सिंह, डॉ. केपी सिंह, डॉ शिवम पाण्डेय, अश्वनी कुमार, मीरा यादव, पंकज यादव, रामअवध यादव, राजेश राय, दुर्गा देवी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उपलब्धि : मिला विभाग का सही साथ तो दे दी 70 की उम्र में टीबी को मात
स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन दिया गया प्रशिक्षण >>