सैदपुर के हर्ष ने बढ़ाया देश का मान, नेपाल में अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक





सैदपुर। एक बार फिर से सैदपुर के ताईक्वांडो खिलाड़ी हर्ष सिंह ने पूरे प्रदेश व देश मान बढ़ाया है। हर्ष ने नेपाल के पोखरा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया है। जिसके बाद पूरे जनपद में हर्ष का माहौल है। बीते 22 से 25 सितम्बर तक आयोजित तृतीय माउंट एवरेस्ट आमंत्रण अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में हर्ष सिंह ने जूनियर उम्र वर्ग के 68 किग्रा के फाइनल में मेजबान नेपाल को ही हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। हर्ष की इस उपलब्धि के बाद पूरे जनपद समेत प्रदेश में हर्ष का माहौल है। बता दें कि बीते दिनों हर्ष बुल्गारिया में आयोजित प्रतियोगिता में खेलने गए थे। नेपाल में भी आयोजित प्रतियोगिता में नेपाल समेत श्रीलंका, साउथ कोरिया, पाकिस्तान, यमन, कुवैत, ओमान, युगांडा, भूटान आदि देशों के करीब एक हजार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, स्कूलों में चोरियां करने वाले 5 शातिर गिरफ्तार
दुर्गा शीतला मंदिर में हुआ देवी जागरण, पूरी रात भक्ति में झूमते रहे श्रद्धालु >>