कस्बे में निकाली गई श्रीराम की बारात, श्रीकृष्ण-राधा व शिव-पार्वती नृत्य देख झूमे भक्त





सैदपुर। नगर में रविवार की रात में श्रीराम की भव्य बारात निकाली गई। रामलीला मैदान से शुरू होकर बारात पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए पुनः रामलीला मैदान पर पहुंची। इस दौरान बारात में जहां हजारों नगरवासियों की भीड़ थी तो दूसरी तरफ कई बेहद आकर्षक झांकियां निकाली गई थीं। जिसमें भगवान श्रीकृष्ण राधा व भगवान शिव पार्वती की झांकी सबसे आगे नृत्य कर रही थी। एक तरफ श्रीकृष्ण रासलीला गीतों पर राधा संग नृत्य कर रहे थे तो कुछ ही देर में भगवान शिव अपने रौद्र रूप में नृत्य कर रहे थे। उनके पीछे श्रीराम चंद्र रथ पर सवार थे। उनके पीछे मुनि विश्वामित्र की झांकी थी। इस बीच घोड़े पर राजा भी चल रहे थे। सबसे पीछे श्रीराम के भाई भरत व शत्रुघ्न थे। बारात अंत में रामलीला स्थल पर पहुंची, जहां आगे की लीला का मंचन किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टाउन नेशनल में पत्रकारों का हुआ सम्मान समारोह, पत्रकारों के गिनाए दायित्व
ग्राम प्रधान संघ की बैठक का हुआ आयोजन, विकास कार्यों का खींचा गया खाका >>