संदिग्ध हाल में सड़क किनारे मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका, 13 साल बाद जेल से रिहा होकर आए थे पिता





सैदपुर। थानाक्षेत्र के चकेरी मोड़ पर गांव निवासी युवक संदिग्ध हाल में मृत मिला, जिसके बाद हड़कम्प मच गया। युवक को सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके सिर में संघातिक चोट लगी थी। चकेरी निवासी सूर्यभान यादव मोनू 27 पुत्र रामजी बाइक से घर से निकला। कुछ ही देर बाद उसकी खून से सनी लाश चकेरी मोड़ पर मिली, उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। खून से लथपथ देख राहगीरों ने शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे और उसे लेकर तत्काल सीएचसी पहुंचे। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की बाइक वहीं पड़ी थी। जिसके चलते लोग हत्या व सड़क दुर्घटना के संशय में उलझ गए हैं। बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मृतक के पिता किसी मामले में 13 सालों बाद सजा काटकर जेल से वापिस आये हैं। कुछ माह पूर्व ही वो घर आए थे। ऐसे में परिजनों की आशंका है कि उनकी हत्या की गई है। घटना के बाबत कोतवाल विमलेश मौर्य ने बताया कि इस मामले में परिजनों की तरफ से पड़ोस के ही 9 नामजद व 4 अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर मिली है। कहा कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। कहा कि मामला प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का लगता है। वहीं परिजनों का कहना है कि मृतक के सिर के अलावा और कहीं चोट नहीं लगी थी, न ही बाइक टूटी फूटी थी। ऐसे में संभव है कि उसके सिर में भारी चीज से मारकर हत्या की गई हो। बता दें कि मृतक 4 भाईयों में दूसरे नंबर पर था। दो बहने भी थीं। वो पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी कर वो नौकरी की तलाश में जुटा था। उसकी आगामी दिसंबर में ही शादी तय थी लेकिन इसके पहले ही ये हादसा हो गया। घटना के बाद भाईयों समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आजमगढ़ के आखिरी गांव तक आता है पानी, जखनियां के किसानों के लिए अभिशाप बना शारदा सहायक खंड 23 का रजवाहा
बाइक को बचाने में सड़क किनारे उतरी पीएनसी की हाईड्रा >>