देवकली में 21 सितंबर से 7 अक्टूबर तक होगी रामलीला, 5 को जलेगा रावण





देवकली। स्थानीय गांव में आगामी 21 सितंबर से 7 अक्टूबर तक रामलीला कार्यक्रम प्रस्तावित कर दिया गया है। जिसे श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित कराया जाएगा। समिति के प्रबंधक प्रभुनाथ पांडेय प्रबंधक अरविंद लाल श्रीवास्तव ने बताया कि पहले दिन 21 सितंबर को मुकुट पूजा लीला, 22 को नारद मोह, 23 को रावण जन्म, 24 को रामजन्म, 25 को ताड़का वध, 26 को फुलवारी, 27 को धनुषयज्ञ, 28 को राम वनवास, 29 को भरत मनावन, 30 को सीताहरण, 1 अक्टूबर को राम सुग्रीव मित्रता, 2 को लंकादहन, 3 को अंगद रावण संवाद, 4 को लक्ष्मण शक्ति, 5 को विजयादशमी, 6 को भरत मिलाप व 7 को राजगद्दी लीला का मंचन किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक ने भागवत कथा को बताया कल्पवृक्ष समान, भाजपा नेता ने महिलाओं में बांटे वस्त्र
बंद पड़े घर से चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवर, हीरे का कान का टप्स भी हुआ गायब >>