कृष्ण सुदामा ग्रुप के डॉ. विजय कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल में एएनएम व जीएनएम के अंतिम वर्ष के बच्चों का हुआ विदाई समारोह
वाराणसी। क्षेत्र के कैथी स्थित कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स के अंतर्गत संचालित डॉ विजय कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल में एएनएम व जीएनएम के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि के पूर्व कुलपति प्रोफेसर केदारनाथ सिंह यादव व रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर तथा एपीएस विश्वविद्यालय रीवा मध्यप्रदेश के वर्तमान प्रमुख सलाहकर, पंतजलि विश्विद्यालय हरिद्वार आदि रहे। इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। कष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स के चेयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ विजय यादव ने सभी के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नर्सिंग स्टाफ किसी भी हॉस्पिटल के रीढ़ की हड्डी के समान होते हैं। विदा हो रहे बच्चों से कहा कि आप जहां भी कार्य करें, ईमानदारी व निष्ठा से करें। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने अपने अब तक के अनुभव को साझा किया। कहा कि इस कॉलेज में पढ़ाई के साथ संस्कार भी सीखने को मिलते हैं और यही बात इस संस्थान को सबसे खास बनाती है। कहा कि यहां के निदेशक समेत प्रिंसिपल तक हम सभी की सहायता करते हैं। इस मौके पर डॉ सर्वेश यादव, सुरेंद्र यादव, राजू कुमार, रमेश यादव आदि रहे।