बच्चों को मिली खेल के मैदान की सौगात, विधिवत पूजा कर किया गया शिलान्यास





नंदगंज। करंडा ब्लाक के धरवां धामूपुर गांव में खेल कूद के मैदान का विधिवत पूजा पाठ व मंत्रोच्चार कर शिलान्यास मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी गिरीश चंद्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि गांव में खेल का मैदान न होने से यहां के बच्चो को खेलने के लिए दूर जाना पड़ता था। अब गांव के बच्चो को दूर नही जाना पड़ेगा। ग्रामीणांचल के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास, आत्मबल और समर्पण की भावना होती है। अतः हमारी जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे खिलाड़ियों को तैयारी के लिए समुचित साधन और सुविधाएं मिलें। इसके लिए ग्राम पंचायत धामूपुर में खेल मैदान विकसित करने की कार्ययोजना बनी है। हालांकि मिट्टी के ट्रैक पर बरसातों के दौरान खिलाड़ियों को अभ्यास करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। खेल मैदान बनने से सबसे अधिक लाभ खिलाड़ियों को मिलेगा। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार यादव, देवनंदन दुबे, ग्राम प्रधान बिंदु राणा, ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार यादव, रोजगार सेवक संतोष कुमार बिंद्रा, रमेश चंद्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< केंद्रीय मंत्री ने लगाई चौपाल, लोगों के बीच रखी सरकार की योजनाएं
सैदपुर की खराब सड़कों व सादात रोड पर स्लिप रोड की मांग को लेकर देश के परिवहन मंत्री तक पहुंच गए भाजयुमो नेता आशीष श्रीवास्तव, मिला आश्वासन >>