केंद्रीय मंत्री ने लगाई चौपाल, लोगों के बीच रखी सरकार की योजनाएं





देवकली। केंद्र सरकार के योजनाओं का लाभ आम आदमी को पारदर्शिता के साथ बिना भेदभाव के मिल रहा है। सरकार के कार्यों से हताश विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा जनता को गुमराह करने की राजनीति की की जा रही है। उक्त बातें केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने महमूदपुर हथिनी गांव स्थित भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पुनवासी राम के आवास पर आयोजित जन चौपाल में कहीं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है। भारत शक्तिशाली राष्ट्र के रुप में पूरे विश्व में उभरकर सामने आ रहा है। कोविड 19 से निबटने मे भारत ने अपनी शक्ति का एहसास कराकर एक तरफ देश के नागरिको की रक्षा की, दूसरी तरफ विदेशों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराकर महामारी से बचाया। कहा कि आज देश में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है, जिसने भाजपा सरकार के योजनाओं का लाभ न लिया हो। कहा कि केन्द्र की योजनाओ का लाभ सभी वर्ग को मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। भाजपा सरकार ने शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, निःशुल्क राशन वितरण आदि करके समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य किया गया है। इस दौरान चौपाल में ही दर्जनों गर्भवती महिलाओं की गोद भराई संस्कार करके उन्हें फल-वस्त्र आदि दिया गया। इसके बाद मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मौर्य, एडीओ पंचायत गंगासागर कुशवाहा, बृजनंदन सिंह, जिला महामंत्री दयाशंकर पाण्डेय, तेरसू यादव, दिलीप गुप्ता, कमलेश पाण्डेय, नरेन्द्र कुमार मौर्य, श्रीकांत सिंह, अखिलेश कुशवाहा, आशु दूबे, जनार्दन सिंह आदि रहे। अध्यक्षता पूर्व विधायक शिवपूजन राम व संचालन शनाउल्लाह सन्ने ने किया। आयोजक पुनवासी राम ने आभार व्यक्त किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< छत के रास्ते उतरकर चोरों ने उड़ाए जेवर व नकदी समेत सवा लाख के सामान
बच्चों को मिली खेल के मैदान की सौगात, विधिवत पूजा कर किया गया शिलान्यास >>