लालसा इंटरनेशल स्कूल के बच्चों का ऐसा जोश कि दूसरे दिन भी निकाली तिरंगा यात्रा, लोगों से की ये अपील
बहरियाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा ने जैसे पूरे देश व प्रदेश को तिरंगा के रंग में रंग दिया है। आज तक लोगों के दिलों में भले ही तिरंगा के प्रति अथाह सम्मान है, लेकिन इस अभियान के जरिए उन्हें अपने इस प्रेम को अभिव्यक्त करने का मौका मिल रहा है। जिसे वो हर हाल में पूरा करना चाह रहे हैं। प्रदेश भर में निकाले जा रहे तिरंगा यात्रा के दौरान आमतौर पर तो किसी स्कूल या कॉलेज द्वारा एक ही दिन यात्रा निकाली जा रही है लेकिन रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के अंदर तिरंगा यात्रा का ऐसा जुनून है कि एक दिन के बाद दूसरे दिन भी बच्चे स्कूल प्रबंध निदेशक अजय यादव के नेतृत्व में हाथों में तिरंगा थामकर लोगों को हर घर तिरंगा के लिए जागरूक करने निकल पड़े। अभी सोमवार को लालसा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने पूरे कस्बे में तिरंगा यात्रा निकाली थी। इसके बाद बुधवार को स्कूल द्वारा पुनः तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों बच्चे जोश से ओतप्रोत होकर तिरंगा लेकर निकले। उन्होंने बहरियाबाद बाजार में पहुंचकर लोगों से उनके घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की। कहा कि तिरंगा जरूर फहराएं। आजादी के बाद ये पहला ऐसा मौका होगा, जब स्वतंत्रता दिवस पर पूरा भारत तिरंगामय होगा। हर घर पर तिरंगा शान से लहराएगा और आजादी भारत के 75 सालों की गाथा सुनाएगा। इस दौरान यात्रा को थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने रवाना किया। प्रबंध निदेशक अजय कुमार यादव ने कहा कि आजादी के 75वें वर्षगांठ के इस पावन अवसर पर हम सभी को अपने घरों पर तिरंगा लहराकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य बीएस यादव आदि रहे।