जनसंख्या स्थिरता पखवारे में मोहम्मदाबाद सीएचसी ने किया जिला टॉप
मुहम्मदाबाद। 1 से 31 जुलाई तक चले जनसंख्या स्थिरता पखवारे की सफलता के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करते हुए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने जिले में पहला स्थान पाया है। सीएचसी ने जनपद के सभी ब्लॉकों से अधिक परिवार नियोजन के संसाधनों को आमजन में निःशुल्क वितरण किया है। डॉ आशीष राय ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा हमें जो लक्ष्य मिला था, उसे हमने अपने सभी कर्मचारियों की कार्यकुशलता के बदौलत पूरा कर लिया। उन्होंने सभी कर्मचारियों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि जो भी साधनो की डिमांड आनलाईन पोर्टल द्वारा की गई थी, उसकी उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित कराई गई है। बताया कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों को नए दंपत्ति को बास्केट ऑफ़ चॉइस के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया था। जिसको लेकर नव दंपत्ति परिवार नियोजन के अस्थाई संसाधन का इस पखवाड़े में अपना कर अपनी अहम भूमिका निभाई। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि माडर्न परिवार नियोजन के साधनों को समुदाय द्वारा स्वीकार किया जा रहा है। प्रत्येक केन्द्रों पर नियमित सप्लाई को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।