बारिश में झरना बना होमियोपैथिक व आयुर्वेदिक अस्पताल, पानी के सड़ांध से बुरा हाल





जखनियां। बीते कई दिनों से कस्बे में हो रही बारिश के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य भवन में चलने वाले राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय व आयुर्वेदिक चिकित्सालय के भवन का छत टपक रहा है और पानी की निकासी नहीं होने से बरामदे में जमा पानी दुर्गंध पैदा कर रह रहा है। पुराना भवन जर्जर हो गया था। जिसके बाद नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनाया गया तो जर्जर हो चुके खाली भवन में ही राजकीय होम्योपैथिक व आयुर्वेद चिकित्सालय खोल दिया गया। उसकी भी आज तक मरम्मत नहीं हो सकी। अब ये भवन बरसात होने पर टपकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बीएड के द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा का हुआ आयोजन, 1279 में 17 ने नहीं दी परीक्षा
धूमधाम से मनाया गया नाग पंचमी, पूजे गए नाग देवता, कुश्ती दंगल के साथ लोगों ने लिया झूले का आनंद >>