एयरटेल कंपनी की मनमानी से लोगों की हुई सांसत, सड़क को खोदकर छोड़ने से घायल हो रहे लोग, पेयजल की पाइप भी फटी





भीमापार। स्थानीय बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से रामचरनपुर गांव को जाने वाली सड़क में एयरटेल कम्पनी का अन्डर ग्राउण्ड केबल डाला जा रहा है। एयरटेल कम्पनी द्वारा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य के चलते राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। सड़क के किनारे ही पाँच से छः फीट गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ दे रहे हैं, जिसमें आये दिन पशु इन गड्ढों मे गिर रहे हैं। दो दिन पूर्व भी इस गड्ढे मे एक गाय गिर गई थी, जिसे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से निकाला। लेकिन एयरटेल कम्पनी की कार्यदायी संस्था का न ही ध्यान जा रहा है न ही जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों का। सबसे ज्यादा दिक्कत विद्यालय जाने वाले छोटे बच्चों को हो रही है। अभिभावक भी अपने छोटे बच्चों को विद्यालय भेजने में डर रहे हैं। भीमापार स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर के पास सड़क किनारे इसी के चलते जलनिगम की पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जल निगम की पाइप फटने से लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं। पाइप लाइन फटने के कारण यहां पर रोजाना हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जल निगम से की, लेकिन जल ही जीवन है का नारा देने वाला विभाग कार्रवाई की बजाय मौन बना हुआ है। पाइप लाइन टूटने से गांव के अंतिम छोर तक जल निगम का पानी नहीं पहुंच पाता। इसके फटने से रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। जिस जगह पाइप लाइन फटी है वहां की सड़क धंस रही है। ग्रामीण विनय यादव ने बताया कि इस बाबत जल निगम से शिकायत भी की, लेकिन विभाग ने अभी तक लीकेज सही नहीं कराया है। वहीं पाइप टूटने के बाद आवागमन भी बाधित हो रहा है। जल जमाव से समस्या और अधिक बढ़ गई हैं। सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। इस वजह से लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। जलनिगम के अवर अभियंता का मोबाइल बंद होने से संपर्क नहीं हो सका।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बेटी के प्रेमी का पता चलने पर दूसरे से कर दी थी शादी, अब इस मजबूरी में प्रेमी से ही परिजनों ने भरवाई विवाहित बेटी की मांग
पौधरोपण व बच्चों में पाठ्य सामग्री वितरित कर एबीवीपी ने मनाया अपना 74वां स्थापना दिवस >>