पौधरोपण व बच्चों में पाठ्य सामग्री वितरित कर एबीवीपी ने मनाया अपना 74वां स्थापना दिवस
गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 74वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। इस दौरान बैजनाथ इंटर कॉलेज में संगोष्ठी और पौधरोपण किया गया। साथ ही महिला थाने में भी पौधरोपण किया गया और सेवा बस्ती में छोटे बच्चों के बीच पुस्तक वितरित कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में आए शुभम सेठ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि परिषद निरंतर 1949 से छात्र हित के साथ राष्ट्र और समाज हित में काम कर रहा है। इस दौरान प्रवासी ने छात्रों को समाज के प्रति अपने जीवन का कुछ समय देने की अपील की। पुस्तक वितरित कर प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र सिंह ने छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर उन्हें प्रेरित किया। पूजा श्रीवास्तव ने छात्रों को परिषद के विषय में और संगठन के कौशल के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जिला संयोजक शिवम, विभाग संयोजक सूरज यदुवंश, सारंग राय, शिवम चौबे, संकल्प राय, शिवांशु शुक्ला, प्रशांत राय आदि रहे।