प्रेमी के लिए कलयुगी बेटी ने मां-बाप को ठुकराया तो पिता ने थाने में चिट्ठी के जरिए दिया ऐसा जवाब कि.......





खानपुर। थानाक्षेत्र के रामपुर ढकवां में एक कलयुगी बेटी अपने मां-बाप व परिवार को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई। इसके लिए थाने में बाकायदा उसके पिता ने अपनी बेटी से संबंध तोड़ने का लिखित सहमति पत्र भी दिया। इस मामले की पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा है और लोग कलयुगी बेटी को जमकर कोस रहे हैं। वहीं पिता के कदम पर लोग समर्थन व विरोध दोनों कर रहे हैं। गांव निवासिनी मीता प्रजापति (परिवर्तित नाम) बालिग हो चुकी थी और अपने सहपाठी प्रेमी कृष्णकुमार संग शादी करने पर अड़ी थी। लेकिन परिजनों के न मानने से वो अपने घर वालों से नाराज होकर घर से भागकर सिधौना पहुंची थी। जहां पुलिस ने उसे पकड़कर उसके गोमती नदी पार के प्रेमी से मिलवाया। फरिदहा स्थित एक महाविद्यालय में पढ़ रही युवती अपने सहपाठी युवक कृष्णकुमार निषाद से विवाह करना चाहती थी। युवक वाराणसी जिले के चौबेपुर थानांतर्गत सरैया गांव का निवासी है। इस बात का परिजनों को पता चला तो उन्होंने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। इसी बात से नाराज होकर वो घर वालों से लड़-झगड़कर शुक्रवार की सुबह अपने घर से आत्महत्या को निकल गयी। सिधौना बाजार से दौड़ते हुए पुल की ओर जा रही युवती को देखकर पुलिसकर्मियों ने गोमती नदी में कूदने से पूर्व ही उसे पकड़ लिया। सिधौना पुलिस चौकी पर प्रेमी युगल के दोनों परिवार वालों की मौजूदगी में दोनों की आपस में शादी कराने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद नाराज पिता ने थाने में ही पुलिस को ये लिखकर सहमति पत्र दिया कि बेटी अपनी मर्जी से शादी कर रही है, ऐसे में अगर उसके साथ किसी तरह की घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार वो खुद होगी। उसका अब उससे कोई रिश्ता नहीं है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो बाइकों की टक्कर में तीन की हालत गंभीर, सर्विस लेन न होने से आए दिन हो रहे गंभीर हादसे
बेटे की समझदारी, एंबुलेंस की तत्परता और पुलिस के सहयोग से बची जान, सर्पदंश के बाद शहर में बना ग्रीन कॉरिडोर >>