सैदपुर में हुई 2022 की पहली मॉनसूनी बारिश, तूफान संग आई भीषण बारिश ने खोली सड़कों की पोल





सैदपुर। क्षेत्र के सैदपुर कस्बा सहित आसपास के कई गांवों में लम्बे अरसे के बाद भीषण उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिली। करीब साढ़े 3 बजे तेज हवाओं संग तूफान आया। जिसके बाद 2022 के पहले मानसून की करीब आधे घण्टे तक पहली तेज बारिश हुई। हालांकि आधे घण्टे की बारिश ने ही मौसम में कई दिनों से पसरी भीषण तपिश को बारिश व तूफान ने कम कर दिया। इसके बाद करीब एक घण्टे तक छिटपुट बारिश हुई। बारिश के चलते सड़कों पर आवागमन ठप हो गया और सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर गया। वहीं तूफान के चलते सड़कों पर हर तरफ धूल का अंबार था। सड़कों से दो पहिया चालकों का गुजरना दुश्वार हो गया था, किसी तरह आवागमन हो रहा था। पहली बारिश ने नगर पंचायत व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दावों की पोल खोल दी। सड़क में जगह-जगह गड्ढों में पानी भर गया था, जिसमें लोग गिर रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर के मौधा निवासी बीएसएफ के जवान मेघालय में भूस्खलन से शहीद, परिजनों में कोहराम
अग्निपथ स्कीम को लेकर सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों को किया गया जागरूक >>