एंबुलेंस में ईएमटी ने कराया सामान्य व सुरक्षित प्रसव





देवकली। क्षेत्र के मुड़ियार निवासिनी एक गर्भवती का एंबुलेंस में आपातकाल में प्रसव कराया गया है। ईएमटी ने सुरक्षित प्रसव कराकर मां व नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया। मुड़ियार निवासिनी अनीता देवी पत्नी जयराम को प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। रास्ते में ही दर्द बढ़ जाने पर ईएमटी कुलदीप यादव ने एंबुलेंस रूकवाकर अंदर ही सामान्य प्रसव कराया। साथ में पायलट राकेश कुमार व परिजन भी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अब वीएलई पहुंचाएंगे जन-जन तक सरकार की योजनाएं, बैठक में मिला निर्देश
जरा सी चूक और सामान्य से एमडीआर की श्रेणी में आ जाते हैं टीबी के मरीज, बचानी है जान तो इन बातों का रखें ध्यान >>