इन्वर्टर की मरम्मत कर रहे युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत, मौत की पुष्टि को दो-दो अस्पताल गए परिजन
सैदपुर। थानाक्षेत्र के बासूचक गांव में मंगलवार की दोपहर इनवर्टर के करंट से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। परिजन शव को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद परिजनों का मन नहीं माना तो वो उसे लेकर वर्ल्डग्रीन अस्पताल पहुंचे, वहां भी चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वो रोते बिलखते शव को लेकर घर चले गए। गांव निवासी नवीन कन्नौजिया उर्फ छोटू 19 पुत्र रामनगीना के गांव में मंगलवार को बिजली कटी थी और इन्वर्टर से आपूर्ति हो रही थी। इस बीच दोपहर में इन्वर्टर भी खराब हो गया। जिसके बाद छोटू नंगे पांव गया और इन्वर्टर की मरम्मत करने लगा। इस बीच लापरवाही के चलते नंगे तार से वो छू गया और करंट की जद में आकर वहीं तड़पने लगा। कुछ देर बाद जब परिजनों की नजर पड़ी तो वो वहां गिरा पड़ा था। जिसके बाद चीखते हुए परिजनों ने आपूर्ति काटकर उसे करंट से अलग किया और तत्काल सीएचसी लाए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को लेकर चले गए। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।