एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते शुरू हुआ दर्द, एंबुलेंस में कराया गया सुरक्षित प्रसव





खानपुर। क्षेत्र के तेतारपुर की एक गर्भवती महिला का प्रसव एंबुलेंस में कराया गया है। ब्लॉक प्रभारी फरीद ने बताया कि आशा कार्यकर्ता नीरज के फोन पर पायलट पिंटू यादव और ईएमटी अरुण शुक्ला मौके पर पहुंचे। वहां से पुष्पा पत्नी बबलू को 102 एंबुलेंस में लेकर खानपुर सीएचसी को चले। लेकिन रास्ते में पीड़ा बढ़ जाने के कारण आशा कार्यकर्ता और ईएमटी को गर्भवती के परिजनों के सहयोग से एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा। जिसके पश्चात जच्चा और बच्चा को सीएचसी लाया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फिर तेजी से बढ़ने लगे कोरोना मरीज, कोविड प्रोटोकॉल के पालन की अपील
कुत्ते को बचाने में बाइक सवार लोहे की बैरिकेडिंग से टकराया >>