फिर तेजी से बढ़ने लगे कोरोना मरीज, कोविड प्रोटोकॉल के पालन की अपील





ग़ाज़ीपुर। कोविड-19 को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है। क्योंकि कोविड-19 मरीजों के मिलने की संख्या में कमी आई है, लेकिन कम नहीं हुई है। गाजीपुर की बात करें तो जनपद में मौजूदा समय में कोविड-19 के एक्टिव केस 6 है। जो होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं पड़ोसी जनपद वाराणसी में 1 दिन पूर्व रविवार को एक साथ 12 मरीज मिले थे। जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर है। सीएमओ डॉ हरगोविंद सिंह ने बताया कि वाराणसी हमारे पड़ोस का जनपद है और वाराणसी से व्यावसायिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियां जुड़ी हुई हैं। जिस तरह से वाराणसी में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसको देखते हुए हम सभी को अलर्ट हो जाना चाहिए। इसके लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल जो पहले से जारी है उसका पालन करना चाहिए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल कोरोना के मरीजों की संख्या कम हुई है, न कि कोरोना खत्म हुआ है। बताया कि कोविड-19 से बचने के लिए प्रोटोकॉल के तहत 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के साथ हाथों को सैनिटाइज करने और समय-समय पर हाथों को साबुन से धोते रहना चाहिए। किसी भी व्यक्ति से हाथ मिलाने की बजाय नमस्कार या प्रणाम कर उनका अभिवादन करें। किसी के गले मिलने से भी परहेज करें और उचित दूरी बनाए रखें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बचना हैं मंकी पॉक्स से तो घर बैठे करें ये काम, पढ़ें पूरी खबर -
एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते शुरू हुआ दर्द, एंबुलेंस में कराया गया सुरक्षित प्रसव >>