बड़ी उपलब्धि, गोल्डन कार्ड बनाने में गाजीपुर को पूरे प्रदेश में मिला पहला स्थान





ग़ाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश व भारत सरकार द्वारा गरीबों के लिए 5 लाख रूपए तक के निःशुल्क इलाज के लिए चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना के तहत 4 से 18 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसमें 16 मई को जनपद ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नोडल आयुष्मान भारत योजना डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्यक्रम बहुत ही तीव्र गति से चल रहा है। जनपद के 75 गांव में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से लगातार कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में 16 मई को प्रदेश से आई रिपोर्ट के अनुसार, गाजीपुर ने 33 हजार 898 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिसमें से 30 हजार 130 कार्ड को अप्रूवल भी मिल चुका है। वही दूसरे स्थान पर उन्नाव और तीसरे स्थान पर जौनपुर जनपद रहा है। बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पत्र पाने वाले लाभार्थियों के साथ अंत्योदय कार्ड धारक एवं श्रम विभाग में रजिस्टर्ड श्रमिक परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। वही आने वाले दिनों में उज्ज्वला योजना के लाभार्थी भी आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित किए जाएंगे। बताया कि आयुष्मान कार्ड अब प्रत्येक ग्राम सभा के पंचायत सचिवालय पर पंचायत सहायकों द्वारा भी बनाया जाएगा। जिनकी संख्या जनपद में 1135 है। जिसमें से 910 पंचायत सहायकों की आईडी भी शासन के द्वारा जेनेरेट की जा चुकी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आरकेस्ट्रा में आई नर्तकियों का मनबढ़ों ने फाड़ा कपड़ा, विरोध करने पर लड़कियों समेत संचालक को पीटकर किया घायल
सफाई कर्मियों की मनमानी की सजा भुगत रहे बरहपुर के 20 हजार लोग, खतरनाक मौसमी बीमारियों के फैलने की आशंका >>