सैकड़ों बच्चों की ‘खाना अम्मा’ की हो गई मौत, बच्चों ने दुःख में नहीं खाया निवाला





खानपुर। क्षेत्र के कन्हईपुर प्राथमिक विद्यालय की रसोईया सुशीला देवी का निधन हो गया। उनके निधन पर स्कूल के सभी स्टाफ सहित बच्चों में मातम का माहौल छा गया। कन्हईपुर निवासिनी सुशीला देवी पिछले चार सालों से परिषदीय स्कूल के बच्चों को खाना बनाकर बड़े प्यार से खिलाती थीं। सुशीला देवी बीमारी से पीड़ित होने के बाद मानसिक रूप से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान रहती थीं। पति नरेंद्र यादव की कुछ साल पूर्व नदी में डूबकर मौत हो गई थी। वहीं सोमवार की भोर में सुशीला की मौत से उनके तीनों नाबालिग बच्चों के सिर से मां का भी साया उठ गया। सुशीला के तीनों बच्चों की उम्र 12 साल, 10 साल और 8 साल है। गांव के करीब 150 स्कूली नौनिहाल बच्चों ने जब अपने ’खाना अम्मा’ के मौत की खबर सुनी तो गमगीन हो गए। स्कूली समय में जिनके हाथों का खाना बड़े चाव से बच्चे खाते थे, उनकी मौत के बाद बच्चों ने सोमवार को सुबह खाना भी नहीं खाया। प्रधानाध्यापक अवनीश यादव ने बताया कि विद्यालय की तीनों रसोई में खाना बनाने वाली महिलाएं अपने स्कूली बच्चों से बहुत स्नेह करती हैं। सुशीला देवी के निधन से बच्चे ही नहीं, समस्त स्कूली स्टाफ भी मर्माहत है और दुःख में किसी ने भी सोमवार को भोजन नहीं किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ससुराल में रह रहे युवक की खेत में मिली लाश, भाभी ने लगाया हत्या का आरोप
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, वृद्धा समेत हैदराबाद की 3 महिलाएं गम्भीर रूप से घायल >>