अवैध रिवाल्वर लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार



खानपुर। स्थानीय पुलिस ने अवैध रिवाल्वर लेकर घूम रहे बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सिधौना चौकी इंचार्ज सुनील तिवारी सूचना के आधार पर बहेरी डगरा के बहलाइचा पुलिया पर पहुंचे। वहां एक संदिग्ध बैठा था और पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के उसके पास से .32 बोर का अवैध रिवाल्वर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसे थाने लाया गया। उसने अपना नाम बहेरी निवासी एजाज हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन बताया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में सिपाही आकाश सिंह व अनूप पाठक रहे। थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर एजाज को जेल भेज दिया गया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज