मामूली विवाद में मनबढ़ पड़ोसी ने बीच-बचाव कर रहे युवक के पेट में मारा चाकू





खानपुर। थानाक्षेत्र के तरायें गांव में मामूली बात पर मनबढ़ पड़ोसी ने युवक को चाकू मार दिया। संयोग अच्छा था कि चाकू पेट के बहुत अंदर तक नहीं गया और युवक की जान बच गई। गांव निवासी श्यामसुंदर के घर उनके ससुराल से शुक्रवार की रात कुछ रिश्तेदार आये हुए थे। पड़ोसियों के साथ सभी रिश्तेदार शामिल होकर भोजन में व्यस्त थे। इस बीच पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बीच कहासुनी होने लगी। बात न बढ़े, इसलिए श्यामसुंदर का पुत्र अभिषेक पड़ोसियों को मना करने लगा। जिससे खार खाए पड़ोसी रामजन्म ने धारदार चाकू लेकर उसके पेट में मार दिया। संयोग अच्छा था कि वहां भीड़ होने की वजह से चाकू अभिषेक के पेट पर हल्का ही लगा। जिससे सिर्फ कुछ ही हिस्सा कटा। इधर देर रात सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिद्धपीठ हथियाराम मठ में रविवार को लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर, बीएचयू से आएंगे इन रोगों के स्पेशलिस्ट
जखनियां : पहले भाभा एटामिक में वैज्ञानिक बने, फिर इंडियन ऑयल में जेई और अब केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड में हुआ आशुतोष का चयन, बढ़ाया मान >>