नकल माफियाओं नहीं बख्शेगा प्रशासन, गिरफ्तार सॉल्वर गैंग समेत प्रिंसिपल, प्रधान पति आदि पर लगेगा गैंगस्टर


सैदपुर। बीते 7 अप्रैल को सैदपुर के धुआर्जुन स्थित विसकलां के केदारनाथ इंटर कॉलेज के पकड़े गए नकल माफियाओं व सॉल्वरों को पुलिस किसी भी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं है। इस बाबत कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़े गए व फरार नकल माफियाओं पर गैंगस्टर की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। कहा कि चार्जशीट होने पर सभी आरोपियों के खिलाफ इस धारा में कार्रवाई की जाएगी। इस धारा में कार्रवाई की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दें कि बीते 7 अप्रैल को केदारनाथ इंटर कॉलेज में इंटर के भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान यूपी एसटीएफ ने बगल के पंचायत भवन से सॉल्वर समेत स्कूल से केंद्र व्यवस्थापक रविंद्र राय, उनका पुत्र व ऑपरेटर आनंद उर्फ सोनू राय, रवि यादव, शिक्षक अशोक पटेल, रजनीश कुशवाहा, शैलेंद्र व सोनभद्र के रार्बट्सगंज निवासी छात्र पीयूष यादव को धर दबोचा था। पंचायत भवन में पीयूष यादव की कॉपी लिखी जा रही थी। एसटीएफ की कार्रवाई देख सॉल्वरों ने कॉपी फाड़कर शौचालय में डाल दिया था लेकिन फिर भी काफी बरामद हो गई। इस बीच मौका देखकर मास्टर माइंड ऑपरेटर आनंद उर्फ सोनू मौके से फरार हो गया था और अब तक फरार है। इस मामले में पकड़े गए सभी 6 समेत बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व ग्राम प्रधान पति पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया था। प्रधान पति का किरदार ये था कि पकड़ा गया छात्र पीयूष उसी का रिश्तेदार था और उसने उसे पास कराने के लिए 25 हजार रूपयों में कॉपी लिखवाने का सौदा किया था। जिसके बाद पूरी घटना हुई। ऐसे में उसे भी आरोपी बनाया गया है। हालांकि अब तक पुलिस की कार्रवाई में सिर्फ 6 ही गिरफ्तार हो सके हैं। शेष प्रधान पति समेत केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सोनू गिरफ्त से बाहर हैं। बहरहाल, कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों पर दर्ज मुकदमे में गैंगस्टर की धारा बढ़ाई जाएगी।