हाईस्कूल की अंतिम परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्नाभाई धराया, कभी शिक्षक तो कभी केंद्र व्यवस्थापक का ले रहा नाम





सैदपुर। थानाक्षेत्र के टोडरपुर स्थित सन्त त्रिवेणी दास नागा बाबा इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को एसडीएम ने जांच के दौरान धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद उसे थाने लाया गया। मंगलवार को पहली पाली में हाईस्कूल की अंतिम परीक्षा गणित की थी। परीक्षा में जांच करने के लिए उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता स्कूल पर पहुंचे। जांच के दौरान एक छात्र पर संदेह हुआ तो उसकी पड़ताल की। पता चला कि वो पियरी निवासी सुजीत कुशवाहा के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जिसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रद्युम्न यादव पुत्र रामआधार यादव निवासी महमूदपुर हथिनी बताया। आरोपी बीए का छात्र था। जिसके बाद उसे थाने लाया गया। कोतवाली लाने पर केंद्र व्यवस्थापक वाराणसी के सारनाथ निवासिनी इंद्रकला यादव पत्नी त्रिलोकी यादव समेत स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने तहरीर दी। थाने में आरोपी ने पहले कहा कि वो अपने दोस्त की परीक्षा दे रहा था और इसके बारे में किसी को नहीं पता था, इसके बाद उसने बताया कि स्कूल के ही एक शिक्षक की मिलीभगत से उसने ऐसा किया। केंद्र व्यवस्थापक को जानकारी है या नहीं, ये पूछने पर पहले उसने हां कहा और फिर नहीं कहा। ऐसा लग रहा था कि वो किसी दबाव में था। बहरहाल, पुलिस केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर कार्रवाई कर रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पत्रकारों की समस्याओं को लेकर बुधवार को पूरे प्रदेश में एक साथ डीएम को पत्रक सौंपेगा ग्रापए
नकल माफियाओं नहीं बख्शेगा प्रशासन, गिरफ्तार सॉल्वर गैंग समेत प्रिंसिपल, प्रधान पति आदि पर लगेगा गैंगस्टर >>