एबीवीपी ने शुरू किया ‘ध्येय यात्रा’ पुस्तक का पंजीयन, प्राचार्यों समेत कईयों ने कराया पंजीयन
गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ‘ध्येय यात्रा‘ पुस्तक का पंजीयन अभियान शुरू किया गया है। इस बाबत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री रत्नेश ने बताया कि एबीवीपी द्वारा आगामी 15 मार्च को नई दिल्ली में ‘ध्येय यात्रा’ पुस्तक का विमोचन होने जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में गाजीपुर जनपद में भी अग्रिम पंजीयन अभियान शुरू किया गया है। बताया ये अभियान 20 मार्च तक चलेगा। इस पुस्तक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना काल 1949 से लेकर आज तक, परिषद के जीवन यात्रा का विस्तृत रूप से विवरण किया गया है। इस पुस्तिका को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और विद्यार्थी परिषद को जानने वाले समाज के इच्छुक लोगों में उत्साह का माहौल है। इस दौरान गाजीपुर पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय, स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार, एबीवीपी के जिला प्रमुख डॉ शैलेन्द्र सिंह, विभाग प्रमुख डॉ इंदीवर पाठक, भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रविन्द्र श्रीवास्तव आदि लोगो ने पंजीयन कराया। इस मौके पर पंजीयन अभियान में मुख्य रूप से शिवप्रकाश पाण्डेय साहित्य, अर्चना राय, शिवांशु शुक्ला, अवनीत भारद्वाज, सूरज यादव आदि एबीवीपी के कार्यकता मौजूद रहे।