चुनाव हारने के बावजूद सुभाष पासी को मिल सकती है सरकार में जिम्मेदारी, चर्चाएं तेज





सैदपुर। सैदपुर से भाजपा-निषाद पार्टी के टिकट पर करीब 35 हजार वोटों से चुनाव हारने के बावजूद 10 साल तक विधायक रहे सुभाष पासी को भाजपा सरकार में कोई पद मिल सकता है। सुभाष पासी को कोई जिम्मेदारी मिलने की चर्चाएं जोरों पर हैं। इसकी ये भी वजह दिख रही है कि गाजीपुर जनपद में पहले लोकसभा चुनाव हारने व अब सातों विधानसभा सीट हारने के बाद गाजीपुर का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी किसी की जरूरत है। इस बाबत जब पूर्व विधायक सुभाष पासी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई जानकारी मुझे नहीं है। ये जरूर कहा कि संगठन व सरकार उन्हें जो जिम्मेदारी देगी, उसका वो पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। कहा कि पार्टी नेतृत्व के पास देने के लिये बहुत कुछ है, क्योंकि राज्य व केंद्र दोनों जगह हमारी सरकार है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाइक लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लूटी गई बाइक संग 4 लुटेरे गिरफ्तार, दो तमंचे बरामद
एबीवीपी ने शुरू किया ‘ध्येय यात्रा’ पुस्तक का पंजीयन, प्राचार्यों समेत कईयों ने कराया पंजीयन >>