कृष्ण सुदामा पीजी कॉलेज व बालकृष्ण यति कॉलेज की छात्राओं द्वारा चलाया गया सफाई अभियान





सादात। कृष्ण सुदामा पीजी कालेज मरदापुर एवं श्री बालकृष्ण यति कन्या पीजी कालेज हथियाराम में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन शनिवार को जनजागरण और साफ सफाई का कार्य हुआ। कृष्ण सुदामा पीजी कालेज के शिविरार्थियों ने चयनित मलीन बस्ती बख्सुपुर, जबरापार और सादात में सेवा व श्रमदान किया। वहीं कन्या पीजी कालेज हथियाराम की छात्राओं ने पूमावि के बच्चों के साथ ही संतोषपुर के ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया। कृष्ण सुदामा संस्थान के चेयरमैन डा. विजय कुमार यादव ने कहा कि रासेयो से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व निखरता है। शिविर में विद्यार्थी सेवा व श्रमदान का महत्व सीखने के साथ ही अनुशासित जीवन जीने की कला सीखते हैं। प्राचार्य डा. जयराम यादव, कार्यक्रम अधिकारी आशुतोष, सुशीला यादव, लल्लन प्रसाद, शिक्षक डा. अकरम, डा. शिवकुमार यादव, हरिशंकर मिश्रा, छोटेलाल, रामभरोस यादव, श्वेता पाण्डेय, संतोष भारती आदि ने शिविर में दी जा रही जानकारी को आत्मसात करने का आह्वान किया। दूसरी तरफ कन्या पीजी कालेज हथियाराम की शिविरार्थी छात्राएं कार्यक्रम अधिकारी डा. अमिता दूबे, रिंकू सिंह, प्राचार्य डा. रत्नाकर त्रिपाठी, चंद्रशेखर सिंह के उद्बोधन से जीवनोपयोगी सीख प्राप्त करते हुए सेवा व जनजागरण कार्य कर रही हैं। शिविरार्थी श्वेता, रुपाली, नेहा, गोल्डी, सुधा, खुशी, दीपशिखा, अर्चिता सिंह, पूजा, ममता, सलोनी आदि छात्राएं बढ़चढ़कर श्रमदान व जनजागरण कार्य में हिस्सा ले रही हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एबीवीपी ने शुरू किया ‘ध्येय यात्रा’ पुस्तक का पंजीयन, प्राचार्यों समेत कईयों ने कराया पंजीयन
ट्रैक्टर खरीदने के बाद हुआ लकी ड्रॉ का आयोजन, 6 लकी विजेताओं को मिला एलईडी टीवी, फ्रीज व मोबाइल >>