जागरूकता या लापरवाही की पराकाष्ठा, मौत के बाद भी महिला को स्वास्थ्यकर्मियों ने ‘लगाई’ कोविड वैक्सीन





बहरियाबाद। स्वास्थ्य महकमा द्वारा क्षेत्र के मृतक महिला सहित दर्जनों लोगों को कोविड-19 के सेकंड डोज का बगैर वैक्सीनेशन के वैक्सीन लगने का मैसेज मोबाइल पर आना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिससे लोग सेकंड डोज को लेकर परेशान हो गये हैं। बीते शुक्रवार को रायपुर निवासी हरि गनेश राम के मोबाइल पर मैसेज आया कि उनकी माता मेवाती देवी को सेकंड डोज का वैक्सीन लग गया है। जबकि मेवाती की मौत बीते 14 दिसम्बर को ही हो चुकी है। इसी तरह क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी लौजारी राम व उनकी पत्नी शांति देवी के मोबाइल पर बीते शनिवार को तथा सुनीता देवी पत्नी मुंशी यादव व अन्य के मोबाइल पर बीते शुक्रवार को बगैर लगे ही कोविड-19 के सेकंड डोज के लगने का मैसेज आ गया। जिससे लोग यह सोचकर परेशान हो गये हैं कि अब दूसरा डोज लगवाने में दिक्कत न हो। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जापुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ आरपी यादव ने बताया कि तकनीकी फाल्ट के चलते ऐसी गलती हो गई होगी। जिन लोगों को बगैर सेकंड डोज के वैक्सीनेशन के ही वैक्सीन लगने का मैसेज मोबाइल पर आया है, वह तत्काल केन्द्र पर जाकर वैक्सीन लगवा लें। अगर कोई दिक्कत हो तो हमसे संपर्क करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जबरिया मतांतरण को लेकर मिशनरी स्कूलों के लिए की ये मांग
खुशहाल परिवार दिवस पर 324 महिलाओं ने अपनाई नसबंदी, आठ पुरुषों ने भी परिवार नियोजन के स्थायी साधन को चुना >>