रात के अंधेरे में खाद की कालाबाजारी कर रहे सहकारी समिति के सचिव व कर्मी उल्टा दिखा रहे धौंस, करणी सेना ने एसडीएम से की कार्रवाई की मांग, वीडियो वायरल





सैदपुर। श्री राजपूत करणी सेना का प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को तहसील में उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त से मिला और उन्हें पत्रक सौंपा। पत्रक देकर उन्होंने दुबैथा के धरवां गांव स्थित साधन सहकारी समिति पर सचिव व कर्मचारी की मिलीभगत से खाद की हो रही अवैध कालाबाजारी की शिकायत की और निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। जिलाध्यक्ष सूरज सिंह राणा व जिला संयोजक रानू सिंह ने पत्रक देने के बाद बताया कि धरवां में साधन सहकारी समिति पर सचिव मंगलेश यादव व कर्मचारी अजीत यादव की मिलीभगत से बुधवार की रात किसानों के लिए भेजी गई खाद की अवैध कालाबाजारी की जा रही थी। जिसका वीडियो भी बनाया गया है। जब सूचना मिली और किसान मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगे हाथ पकड़े, इसके बावजूद दोनों कर्मियों को जरा सा भी भय नहीं दिखा। उल्टा कर्मचारी ने हेकड़ी दिखाते हुए कहा कि मेरे खिलाफ जहां भी शिकायत करनी है, कर दो। जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ किसान खाद की समस्या से जूझ रहा है, समिति पर खाद के अभाव में किसान अन्यत्र से महंगे दामों पर खाद खरीदने को विवश है तो दूसरी तरफ समिति पर खाद होने के बावजूद सचिव व कर्मचारी अवैध रुप से खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को पत्रक सौंपकर सचिव व कर्मचारी के खिलाफ जांचकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर हर्षित सिंह, प्रिंस, संजीव, हर्ष, अतुल, प्रीतम, साधु यादव, अखिलेश आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्री गांधी आश्रम कर्मचारी संघ का हुआ त्रिवर्षीय चुनाव, दोबारा अध्यक्ष बने सुरेश राम, रामदरश महामंत्री
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ को रौंदा, मौत के बाद ग्रामीणों ने जाम किया सड़क >>