अभी जिले में 4 कोरोना संक्रमित हैं, अगर लोगों ने ऐसी लापरवाही बरती तो 40 होने में देर नहीं लगेगी - एसडीएम





देवकली। स्थानीय ब्लॉक परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त ने ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, बीडीसी आदि जनप्रतिनिधियों संग बैठक की। कहा कि कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ गया है। संभावित तीसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है। एसडीएम ने कहा कि जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में जरा सी लापरवाही पिछली बार की तरह भारी पड़ सकती है। कहा कि जिले में अभी कोरोना के 4 संक्रमित हैं और अगर हमने लापरवाही की तो ये संख्या चार से 40 होने में समय नहीं लगेगा। महज कुछ दिनों पूर्व ही देश में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया था और आज के समय में ये संख्या दो हजार से ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में हमारी सावधानी ही हमें बचा सकती है। कहा कि लगातार मास्क का प्रयोग करें। सार्वजनिक स्थानों पर दो गज की दूरी बनाने के साथ ही सेनेटाइजर या साबुन से हाथ साफ करते रहें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन ही हमें कोरोना संक्रमण से बचा सकता है। इसके अलावा सभी से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र यादव ने भी लोगों को कोरोना संक्रमण के बाबत जागरूक किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इत्र व्यापारियों पर छापेमारी पर डॉ. इंद्रेश ने सरकार को घेरा, कहा कि निजी लाभ के लिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही सरकार
सगी नाबालिग बहनों संग दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार >>