इत्र व्यापारियों पर छापेमारी पर डॉ. इंद्रेश ने सरकार को घेरा, कहा कि निजी लाभ के लिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही सरकार
सैदपुर। कानपुर में इत्र व्यापारियों पर लगातार हो रही छापेमारी के बाद अब राजनैतिक बयानबाजियां शुरू हो चुकी हैं। इन छापेमारियों के बाद सपा नेता डॉ. इंद्रेश सिंह पटेल ने भाजपा शासित सरकारों पर हमला बोला है। भ्रष्टाचार के खिलाफ इस सरकारी कार्रवाई का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करते हुए डॉ. इंद्रेश ने विरोध भी जताया और कहा कि सरकार अपने मशीनरी का पूरी तरह से अपने निजी हित के लिए दुरूपयोग कर रही है। कहा कि आखिर साढ़े 4 साल तक सरकार कहां थी और उसने कार्रवाई क्यों नहीं की। कहा कि बंगाल में चुनाव हुए तो वहां के लोगों के खिलाफ छापेमारियां हुईं, बिहार चुनाव के दौरान छापेमारियां हुईं। कहा कि ये कार्रवाई अगर 2 साल पहले होती तो कोई सवाल नहीं उठाता लेकिन आज करने का अर्थ सिर्फ राजनैतिक हताशा है। कहा कि सरकार ईडी, आयकर विभाग, सीबीआई आदि एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है और ये उन्हें भारी पड़ेगा।