‘स्काउट गाइड से होता है बच्चों का विकास’, तीन दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ





मरदह। क्षेत्र के बौरी स्थित एमकेडी पब्लिक स्कूल में हिंदुस्तान स्काउट गाइड द्वारा तीन दिवसीय स्वास्थ्य लाभ संबंधी विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव ने स्काउट झण्डारोहण के साथ किया। कहा कि अनुशासन ही स्काउट की प्रथम पाठशाला है। इससे बच्चों में नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है। साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों से बचने में भी स्काउट सहायक होता है। बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि संस्कार से ही संसार को जीता जा सकता है। प्रथम दिन प्रशिक्षुओं ने परिसर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। प्रबन्धक विनोद यादव ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड के प्रयासों की सराहना की। प्रशिक्षक रुपचन्द यादव ने प्रशिक्षुओं को ध्वज शिष्टाचार, मार्च पास्ट, स्काउटिंग गेम, मीनार बनाना, पीटी परेड, आत्मरक्षा के गुर आदि सिखाए। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव, हवलदार, उदय, पंकज, गोविन्द, सुल्तान, राहुल, अनुराग, मनोज, संतोष, अमृतांशु, उमेश, भरत, पूनम, मनीषा, श्वेता, शाहीन, शबनम, मनोज, कुर्तलेन आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्टेयरिंग फेल होने से बैरिकेडिंग पर चढ़ी तेज रफ्तार ट्रक, निकले दोनों पहिए, बड़ा हादसा टला
संचार पर बढ़ा जोर तो हर तरफ होने लगा टीकाकरण कराने का शोर, इस उपाय से प्रेरित करते हैं सीएमओ >>