स्टेयरिंग फेल होने से बैरिकेडिंग पर चढ़ी तेज रफ्तार ट्रक, निकले दोनों पहिए, बड़ा हादसा टला





देवकली। नंदगंज थानाक्षेत्र के देवकली बस स्टैंड के पास गुरूवार की दोपहर स्टेयरिंग फेल होने से तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे बैरिकेडिंग पर चढ़ गई। जिससे ट्रक का दोनों पहिया निकल गया। संयोग अच्छा था कि ट्रक पलटी नहीं, अन्यथा बगल में 20 फीट गहरी खाई थी। गुरूवार की दोपहर करीब 12 बजे वाराणसी की तरफ से एक लोडेड ट्रक गाजीपुर की तरफ आ रही थी। तभी रफ्तार तेज होने से उसका स्टेयरिंग फेल हो गया और वो हाइवे के किनारे लगे लोहे की बैरिकेडिंग पर चढ़। घटना में उसके दोनों पहिए निकल गए, जिसके कारण ट्रक लोहे के बैरिकेडिंग पर ही थम गई और खाई में नहीं गिरी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सका था। घटना के बाद बैरिकेडिंग काटकर ट्रक को निकाला गया। चालक व खलासी बाल-बाल बच गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी ने बच्चों को सिखाया योग, बारीकियों की दी जानकारी
‘स्काउट गाइड से होता है बच्चों का विकास’, तीन दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ >>