29 को इनका शहादत दिवस मनाएगी भाकपा माले


खानपुर। भाकपा माले की तरफ से दिवंगत डॉ. रमेश बिंद व दुखंती बिंद को गोलीकांड में शहीद के रूप में उनका शहादत दिवस मनाया जाएगा। अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिंद ने बताया कि आगामी 29 नवंबर को दोनों शहीदों का शहादत दिवस सुबह 11 बजे खानपुर बाजार में मनाया जाएगा।