29 को इनका शहादत दिवस मनाएगी भाकपा माले





खानपुर। भाकपा माले की तरफ से दिवंगत डॉ. रमेश बिंद व दुखंती बिंद को गोलीकांड में शहीद के रूप में उनका शहादत दिवस मनाया जाएगा। अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिंद ने बताया कि आगामी 29 नवंबर को दोनों शहीदों का शहादत दिवस सुबह 11 बजे खानपुर बाजार में मनाया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तो क्या अब साइबर हैकरों के साथ संदिग्ध ग्राहक सेवा केंद्र संचालक भी उड़ा रहे खातों से रूपए? पूर्व फौजी के खाते से गायब हुए 79 हजार
पशुपालन विभाग ने लगाया आरोग्य शिविर, पशुपालकों को बताई लाभाकारी योजनाएं >>