चिकित्सक की लापरवाही से नवजात की मौत, परिजनों ने अस्पताल व चिकित्सक पर दर्ज कराया मुकदमा





सैदपुर। थानाक्षेत्र के भितरी मोड़ (मिर्जापुर) के पास स्थित निजी अस्पताल में सोमवार की रात डिलीवरी के दौरान पैदा हुए जुड़वा बच्चे में एक बच्चे की मौत होने पर पीड़िता के देवर ने अस्पताल व अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। खानपुर थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव निवासिनी रिंकी देवी को रात में प्रसव पीड़ा हुई तो देवर धर्मेंद्र कुमार डिलीवरी कराने के लिए उक्त निजी अस्पताल में पहुंचे। डिलीवरी होने पर जुड़वा बच्चा पैदा हुए जिसमें एक बच्चे की कुछ ही देर बाद मौत हो गई। बच्चे की मौत की सूचना पर देवर धर्मेंद्र राजभर समेत साथ आए लोग आक्रोशित हो गए और हो-हल्ला करने लगे। सूचना पर रात में ही पुलिस पहुंची। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। धर्मेंद्र राजभर की तहरीर पर निजी अस्पताल व अज्ञात चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है, मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं इस मामले में अस्पताल संचालक से पूछने पर वो चिकित्सक का नाम बताने से आनाकानी करते हुए खुद को सही ठहरा रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धरती पर आने का मूल उद्देश्य भूल बैठा है मनुष्य, यही है मानव दुःखों के कारण - मानस चातकी
राजभर बस्ती की सहूलियत के लिए ग्राम प्रधान ने बनवाया खड़ंजा मार्ग >>