राजभर बस्ती की सहूलियत के लिए ग्राम प्रधान ने बनवाया खड़ंजा मार्ग





भीमापार। क्षेत्र के जगदीशपुर गांव स्थित राजभर बस्ती के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होने के बाद मनरेगा के तहत ग्राम प्रधान ने खड़ंजा मार्ग बनवाने का काम शुरू कराया। जिसके बाद बस्तीवासियों में खुशी का माहौल है। मुख्य मार्ग स्थित हरि सिंह के मकान से गुड्डू सिंह के मकान तक 300 मीटर तक के मार्ग के लिए मजदूरों ने काम शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान मनीष सिंह ने बताया कि यहां पर अब तक कच्चा मार्ग था। जिसके चलते बारिश के दौरान बस्तीवासियों की बुरी गत हो जाती थी। अब इस मार्ग के बन जाने से उन्हें राहत मिलेगी और सुरक्षित आवागमन करेंगे। बस्ती के मूलचंद राजभर, रमेश राजभर, कुल्लू, रमेश, सुरेश, शंभू, मुन्नू आदि ने खुशी जताई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चिकित्सक की लापरवाही से नवजात की मौत, परिजनों ने अस्पताल व चिकित्सक पर दर्ज कराया मुकदमा
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी की किशोर बेटी का बीमारी से असमय निधन, शोक की लहर >>