लालसा इंटरनेशनल स्कूल में पहुंची केंद्रीय भूजल बोर्ड की टीम, जल संरक्षण के लिए बच्चों को दी कार्यशाला





बहरियाबाद। क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को छात्रों को जल का मानव जीवन में महत्व बताते हुए ’भूमिगत जल प्रबंधन’ व जल संकट से निपटने के तरीकों के बारे में बताया गया। इसके पश्चात जागरूकता के लिए छात्रों की एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। केंद्रीय भूजल बोर्ड लखनऊ के वैज्ञानिकों की टीम के उदयभान सिंह और जमाल अहमद ने छात्र-छात्राओं को ’भूमिगत जल प्रबंधन’ और जल संकट से निपटने के उपाय से अवगत कराया। उदयभान सिंह ने बताया कि जल मनुष्य सहित हर जीव के लिए बेहद अहम होता है। जल के बगैर हम जिंदा नहीं रह सकते है। कहा कि पानी सिर्फ पीने के लिए ही नहीं, बल्कि विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में इस्तेमाल होता है। जल से ही हम खाना बनाते हैं, कपड़े धोते हैं, नहाते हैं। लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबन्ध निदेशक अजय कुमार यादव ने कहा कि जल एक सीमित प्राकृतिक संसाधन है। ऐसे इसका उपयोग बेहद हाथ बांधकर किया जाना चाहिए। जल का निरंतर गलत उपयोग और उसे बेवजह बर्बाद करने की आदत ने मनुष्य और जीव जंतुओं को मुश्किल में डाल दिया है। इस मौके पर चंद्रशेखर सिंह, विमल कुशवाहा, सूर्यप्रकाश पांडेय, अंकित यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जन-जन को ईवीएम से जागरूक करने गांवों में पहुंची टीम, कराया मॉक पोल
सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचकर सीएम ने किया दर्शन पूजन, दर्शन कर दिखे अभिभूत >>