जन-जन को ईवीएम से जागरूक करने गांवों में पहुंची टीम, कराया मॉक पोल





भीमापार। आगामी विधानसभा चुनाव में ईवीएम से मतदान में किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोगों को ईवीएम का प्रयोग करना सिखाया जा रहा है। शुक्रवार को सैदपुर विधान सभा के दर्जनभर गाँवो में निर्वाचनकर्मी पहुंचे और डमी ईवीएम मशीन का प्रयोग करना सिखाया। इस दौरान वो जगदीशपुर, मखदुमपुर, इकरां, गौरा, मिर्जापुर, नगौरा, पवहारी कुटी, बड़ागांव आदि गांवों में पहुंचे और गांवों के मतदान स्थल पर ईवीएम, वीवीपैट व कंट्रोल यूनिट आदि का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक किया। मतदाताओं ने ईवीएम मशीन में अमान्य वोट डालकर अधिकारियों से जानकारी भी ली। निर्वाचन कर्मी सौरभ पाठक व ओपी भारती ने ईवीएम से बूथों पर मॉक पोलिंग कराकर लोगों की ईवीएम के प्रति शंकाओं को दूर किया। ग्रामीणों ने वोट डालने के बाद अपने वोट का पर्ची से मिलान किया कि जिस बटन को उन्होंने दबाया है उसी की पर्ची निकल रही है? इसके अलावा सभी मतदान स्थलों सहित गांव में एलईडी स्क्रीन पर भारतीय चुनाव आयोग द्वारा चलचित्र के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सभी मतदेय स्थलों पर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन जागरूकता के लिए किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समाजसेवी के नेतृत्व में निकाला गया कैंडल मार्च, सीडीएस समेत शहीदों को दी श्रद्धांजलि
लालसा इंटरनेशनल स्कूल में पहुंची केंद्रीय भूजल बोर्ड की टीम, जल संरक्षण के लिए बच्चों को दी कार्यशाला >>