महीनों बाद आई डीएपी की खेप, केंद्र पर टूट पड़े किसान, दिन भर लगी रही लाइनें
जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित साधन सहकारी समिति के गोदाम पर डीएपी खाद में पहली खेप आने की भनक लगते ही क्षेत्र के किसानों ने पहले अपना नंबर लगाने के लिए वहां भीड़ लगा लिए और आपस में धक्का-मुक्की करने लगे। जिसके बाद देरशाम तक वो लंबी लाइनों में लगे रहे। साधन सहकारी गोदाम पर महीनो बाद डीएपी खाद की 240 बोरी की खेप आई। इसकी जानकारी मिलते ही गोदाम पर आधार कार्ड के साथ ही जुट गए। केंद्र पर किसानों को डीएपी खाद 1200 रुपये प्रति बोरी की दर से केंद्र प्रभारी रामविलास दुबे द्वारा वितरित की जा रही थी। बताया कि गोदाम पर 240 बोरी डीएपी आई है। आधार कार्ड के आधार पर ही स्वाइप मशीन के जरिए वितरित की जा रही है। बताया कि खाद मंगवाने के लिए जिला मुख्यालय पर सूचना दी गई है। गौरतलब है कि रबी की बुआई के लिए खाद-पानी की आवश्यकता होने पर किसान परेशान है। एक तरफ शासन द्वारा दावा किया जा रहा है कि सभी खाद गोदाम में आवश्यकतानुसार डीएपी खाद यूरिया का स्टॉक उपलब्ध है। परंतु किसान खाद बीज पाने के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं। कहा कि खाद को नगद खरीद करने के लिए आए दिन सरकारी गोदामों पर लंबी कतारें लग रही हैं। जिससे किसानों की खेती का काम पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। मजबूरन उन्हें बाजार से ऊंचे मूल्य पर डीएपी खाद खरीदना पड़ रहा है।