पंचायत सहायकों को हैंडओवर किया गया पंचायत भवन, बताए गए कार्य, अनुपस्थित सहायकों पर बीडीओ नाराज
सादात। ब्लाक मुख्यालय के सभागार में नव चयनित पंचायत सहायक, एकाउंटेंट व डाटा एंट्री ऑपरेटर की बुधवार को बैठक हुई। जिसमें सभी उपस्थित पंचायत सहायक को उनके कार्यों को समझाया गया एवं बताया गया। वहां उपस्थित स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर लल्लन प्रसाद एवं रोहित त्रिपाठी द्वारा प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन योजना के बारे में बताया गया। साथ ही गांव में हो रहे कार्य के अंतर्गत शौचालयों की जांच आख्या मांगी गई, जो सभी उपस्थित पंचायत सहायकों द्वारा दी गई। एडीओ पंचायत अनुज कुमार यादव ने बताया कि अब सभी लोग अपने गांव में जन सुविधा हेतु कार्य करेंगे और गांव से ही सभी को जन्म प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रेशन, मृत्यु प्रमाण पत्र ,परिवार रजिस्टर एवं ग्राम संबंधी सभी जानकारियां देकर ग्राम के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। बीडीओ अनिल कुमार कुशवाहा ने कहा कि सभी पंचायत सहायक शासन के मंशा अनुसार निष्पक्ष रूप से कार्य करेंगे। इस दौरान वहां उपस्थित शिशुआपार गांव की पंचायत सहायक रोमा राय द्वारा शौचालय जांच रिपोर्ट एवं प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत किया गया। जिस पर वहां पर उपस्थित अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट देखकर रोमा को शाबाशी दी। वहीं सादात ब्लाक में कुल 88 पंचायत सहायकों के नियुक्त होने व बैठक में सिर्फ 24 पंचायत सहायकों के उपस्थित होने पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिनकी जिनकी नियुक्ति शासन द्वारा की गई है, उनकी उपस्थिति हर हाल में अनिवार्य होगी। इस मौके पर शशिकला प्रजापति, अर्चना कुमारी, सरिता यादव, उमेश राजभर आदि रहे।