बूथ-बूथ जाकर भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने बनाए वोटर





खानपुर। विधानसभा चुनाव के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं ने खानपुर के दर्जन भर बूथों पर जाकर नए वोटर बनाने के लिए युवक एवं युवतियों को जागरूक किया। अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजेश पासवान ने कहा कि युवा वोटरों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को जागरूक करने के लिए जगह जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में सैदपुर विधानसभा के अमेंदा, अनौनी, पोखरा मोड़, मौधा, खानपुर, उचौरी, मखदुमपुर, औड़िहार, सिधौना, तियरा, नेवादा आदि गांवों के प्राथमिक विद्यालयों में शिविर लगाया गया। सभी बूथ अध्यक्षों से कहा गया कि अपने वार्डों में 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं को मतदाता बनाएं। कहा कि जब अधिक और जागरूक मतदाता होंगे तभी मतदान का प्रतिशत अधिक होगा। कहा कि बूथ अध्यक्ष समेत कार्यकर्ता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी प्रचार प्रसार करते रहें। इस मौके पर संजीव पांडेय, राधा विनोद तिवारी, नरेंद्र प्रताप सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोरखपुर की 8 यूपीएचसी ने जीता कायाकल्प अवार्ड, मिलेगा पुरस्कार
सपाजनों ने केक काटकर मनाया पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन, जताई खुशी >>