देव दीपावली व गुरुपर्व पर हथियाराम मठ ने क्षेत्र में जलवाया 1001 दीप, गुरूनानक देव के उपदेशों को आत्मसात करने की अपील





जखनियां। देव दीपावली पर ज्योति दिवस के मौके पर शुक्रवार को हथियाराम स्थित सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंत भवानी नंदन यति महाराज ने सिद्धपीठ परिसर व बेसो नदी पुल की रेलिंग सहित आदिल सरोवर के पास 1001 दीप जलवाया। महामंडलेश्वर ने बताया कि मानव जीवन में प्रकाश का विशेष महत्व है। गुरु नानक देव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके दिए गये उपदेशों को अपने अंदर उतारने तथा उनके उपदेशों को बांटने का संदेश दिया। इस मौके पर दीपक कुमार पांडेय, सर्वेश पांडेय, सतीश जायसवाल, दुर्गा प्रसाद मद्धेशिया, राधेश्याम, लौटू प्रजापति आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अतुलनीय साहस और वीरता का परिचय दे वीरगति को प्राप्त हुए थे रामउग्रह पांडेय, राष्ट्रपति ने मरणोपरांत दिया था महावीर चक्र
सो रहे पुजारी को चोरों ने मारा चाकू, श्रद्धालुओं में आक्रोश, सालों पहले एक अन्य साधु की भी हो चुकी है हत्या >>