इन उपभोक्ताओं के लिए बिजली विभाग फिर ले आया धन लाभ वाली योजना, आज से हुआ शुभारंभ
सैदपुर। घरों में बिजली का उपभोग करने वाले विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विभाग एक बार फिर से राहत की योजना लेकर आया है। विभाग द्वारा फिर से एकमुश्त समाधान योजना का शुभारंभ 21 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है। विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि ये योजना 30 नवंबर तक चलाई जाएगी। इसके तहत छोटे उपभोक्ताओं तथा किसानों के बकाया बिल में शत प्रतिशत सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। घरेलू विद्युत कनेक्शन के साथ एलएमवी 2 कामर्शियल उपभोक्ता, दो किलोवाट तक के छोटे उपभोक्ताओं व निजी नलकूप वाले एलएमवी 5 के उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत रखकर शत प्रतिशत सरचार्ज छूट का लाभ दिया जाएगा। बताया कि इस योजना के तहत दो किलोवाट तक के छोटे घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बकाया बिल को 6 किश्तों में भी जमा करने का विकल्प दिया जाएगा। घरेलू कनेक्शन में दो किलोवाट से अधिक भार वाले व कामर्शियल कनेक्शन में दो से 5 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं के लिए भी सरचार्ज में 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई है। कहा कि इसके लिए सैदपुर स्थित उपखंड कार्यालय पर कैंप लगाकर योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिसमें पंजीकरण कराने के बाद ही लाभान्वित हो सकते हैं। बताया कि विभाग की वेबसाइट https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm पर जाकर उपभोक्ता द्वारा ब्याज, अधिभार व वर्तमान बिल ओटीएस के माध्यम से देखने के साथ भुगतान भी किया जा सकता है। बता दें कि पिछली बार इस योजना का लाभ लेने के लिए इस कदर लोग पहुंचे थे कि विभाग को करीब 5 बार अंतिम तिथि को बढ़ाना पड़ा था। कहा कि इस योजना के बावजूद अगर किसी का बिल बकाया रह जाता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।