पटरी से उतरी मालगाड़ी की बोगी, बड़ा हादसा टला
गाजीपुर। नगर स्थित गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बीती रात गिट्टी लदी मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई। संयोग अच्छा था कि ट्रेन पलटी नहीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना में बोगी भी टेढ़ी होकर पलटने के कगार पर पहुंच गई थी। घटना के बाद फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन का अगला हिस्सा रूक गया और करीब एक घंटे तक क्रासिंग बंद हो गया। बाद में दुर्घटनाग्रस्त पटरी को काटकर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया, तब जाकर एक घंटे बाद सड़क पर आवागमन बहाल हो सका।