बेटी दिवस पर बेटियों के अधिकारों पर हुई चर्चा, कार्यक्रम का हुआ आयोजन





खानपुर। क्षेत्र के बभनौली स्थित राधिका रूरल एकेडमी पर बालिका दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका ज्योति पांडेय ने कहा कि बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करना एवं उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर मानवाधिकारों की पूर्ति में मदद करना आज के समय में बेहद जरूरी है। कहा कि आज के दिन विभिन्न समुदायों, राजनीतिक नेताओं और संस्थाओं द्वारा लड़कियों की समान शिक्षा और उनके मौलिक स्वतंत्रता के महत्व के बारे में लोगों को संबोधित कर जागरूक किया जाता है। सरकार ने ज्ञान, मूल्यों और कौशल से किशोरियों को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न शुरूआत की है, जिससे वर्तमान और भविष्य में परिवारों और समुदायों को सकारात्मक लाभ मिले। महिलाओं को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाता है कि वे व्यापार, राजनीति और खेल जैसी गतिविधियों से जुड़े और इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इस मौके पर पूनम यादव, नेहा सिंह, अर्चना पांडेय, हर्षिता यादव, निधि मिश्रा, नीतू पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< छात्र-शिक्षक मारपीट मामले में अनिश्चितकाल के लिए बंद हुआ कॉलेज, धरने पर बैठे शिक्षक व छात्र
सीता स्वयंवर में भगवान शिव का पिनाक टूटते ही जयघोष से गूंजा सिधौना, परशुराम-लक्ष्मण संवाद पर बजी तालियां >>